भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमे केन्या, इथोपिया सहित देश के अलग-अलग प्रांतों से धावकों ने भाग लिया। इस मैराथन में 1162 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे प्रयागराज के अनिल को पहला, उत्तराखंड के मोहन को दूसरा और शामली के अजय कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
जानकारी के लिए बता दें कि भदोही जिले में पिछले दस वर्षो से अलग अलग थीम पर हाफ मैराथन का आयोजन युवा फ्रेंड फाउंडेशन और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जाता रहा है। यह मैराथन जिले के जंगीगंज से शुरू होकर जिला खेल स्टेडियम पर समाप्त होती है। इस वर्ष स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस मैराथन का आयोजन किया गया था।
मैराथन में पुरस्कार वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक द्वारा किया के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने किया। मैराथन में प्रथम पुरस्कार 71 हजार, द्वितीय पुरुस्कार 41 हजार, तृतीय पुरूस्कार 21 हजार, चतुर्थ पुरुस्कार 5 हजार और अन्य 15 धावकों को एक हजार की राशि दी गई।