भदोही। उत्तर प्रदेश के जिला भदोही में माॅडल गांव के रुप में चयनित 60 ग्राम पंचायतों और 32 ग्रामीण शहर की तर्ज पर कूड़ा उठाया जाएगा। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने 12 मार्च को इसकी तिथि निर्धारित कर दी है। अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए पंचायत राज विभाग की टीम बनाई गई।स्वच्छ भारत मिशन के फेज -2 में गंगा से सटे 46 और छह ब्लाक के 14 ग्राम पंचायतों को माॅडल गांव के रुप में विकसित किया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि गांव में रिकवरी रिसोर्स सेंटर सहित वर्मी कंपोस आदि व्यवस्था की जा रही है। पहले चयनित 14 ग्राम पंचायतों में 50 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका है। अब इन गांवों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य शुरू गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने कहा कि 60 गांव और 32 ग्रामीण बाजारों में 12 मार्च से अभियान का शुभारंभ होगा। इसके लिए स्वीकृति मिल गई है। इससे गांवों में स्वच्छता को बल मिलेगा।