मार्च माह में कई त्योहार पड़ रहे है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण त्योहार होली पड़ रहा है। ऐसे में इस माह छुट्टियां भी खूब है। स्कूल-कालेज बंद रहने के साथ-साथ बैंक भी बंद रहेंगे। मार्च में कुल 12 दिन देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों व स्कूलों में छुट्टी रहेगी।ऐसे में अगर आप भी अपने किसी बैंकिंग काम को अगले महीने निपटाने का विचार कर रहे हैं तो इस मन से निकाल दें और इसी माह पूरा कर लें। अन्यथा फिर बैंक बंद रहने पर काम नहीं हो पाएगा।

मालूम हो कि, बैंक हॉलिडे की लिस्ट केंद्रीय बैंक आरबीआई द्वारा जारी की जाती है। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के आधार पर दी जा रही है। लिस्ट में मार्च के चार रविवार और दो शनिवार की छुट्टियां भी दिखा रहे हैं। ऐसे में अगर कहीं परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिये यह सुनहरा अवसर है। अभी से ही ट्रेन व प्लेन का टिकट बुक करा लें अन्यथा फिर घूमने का सपना अधूरा रह जाएगा।

इस दिन नहीं खुलेंगे बैंक

3 मार्च 2023- चापचर कूट के अवसर पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।

5 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी

7 मार्च 2023- धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग के अवसर पर बेलापुर, गुवाहाटी, कानपुर, लखनऊ, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, नागपुर, राची और पणजी में बैंक बंद रहेंगे।

8 मार्च 2023-होली के दिन अगरतल्ला, अहमदाबाद, अइजोल, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ, न्यू दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलोंग, शिमला, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

9 मार्च 2023- केवल पटना में होली के मौके पर बैंक हॉलिडे रहेगा।

11 मार्च 2023- दूसरे शनिवार की छुट्टी

12 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी

19 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी

22 मार्च 2023- गुडी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/ साजीबु नोंगमापानबा/ प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष दिवस के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, जम्मू, मुंबई नागपुर, पणजी, पटना, और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

25 मार्च 2023- चौथे शनिवार की छुट्टी

26 मार्च 2023- रविवार की छुट्टी

30 मार्च 2023- राम नवमी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची में बैंक बंद रहेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *