उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। साथ ही पूरे गांव में मातम छा गया है। यह हादसा माहोली-हरगांव मार्ग पर रन्नूपुर गांव के पास हुआ। एक तेज रफ्तार कार ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार बुआ-भतीजी समेत तीन की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद कार सवार वहां से भाग निकला। पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के लिए बता दें कि जिले के महोली कोतवाली क्षेत्र के गांव ढकिया निवासी सोनेश्री का मायका पीतमपुर गांव में है। उसके भाई के पोते का सोमवार को अन्नप्राशन का कार्यक्रम था। इसी में शामिल होने के लिए सोनेश्री अपनी भतीजी राजेश्वरी और बहन के पुत्र धर्मेंद निवासी पिवरावां के साथ बाइक से पीतमपुर जा रही थी। शाम का समय था जैसे ही महोली हरगांव मार्ग पर सीतापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी और सड़क किनारे खंती में पलट गई। जिसमें सोनेश्री, राजेश्वरी और धर्मेंद्र भी उछलकर सड़क और खंती में जा गिरे। धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।राजेश्वरी को जिला अस्पताल और सोनेश्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।
हेलमेट लगाया होता तो धमेंद्र की बच जाती जान
जानकारी के लिए बता दें कि बाइक सवार धर्मेंद्र हेलमेट नहीं लगाया था। चूंकी हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती। यातायात विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का करता है कि बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। इसके बाद भी लोगों को ध्यान नहीं दिया जाता है।