उत्तराखंड के रुड़की कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के बादशाह होटल के सामने एक पटाखा गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई है। घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं। पुलिस ने दो घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां से दोनों को रेफर करने की तैयारी की जा रही है। घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। वहीं गोदाम के मालिक आलोक जिंदल इस घटना से सदमे में आ गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई।

सोमवार को रुड़की में पटाखा गोदाम में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। रुड़की के कानून ज्ञान मोहल्ले में सुबह करीब 10:30 बजे की घटना है। उस समय दुकान पर कुछ ग्राहक भी मौजूद थे और बेसमेंट में पांच मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि चरखी की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसमें अदनान पुत्र समीर अहमद, निवासी मच्ची‍ मौहल्ला, उम्र 15 साल, अरमान पुत्र शफीक अहमद, निवासी इमली रोड, उम्र 16 साल और दो अज्ञात की मौत हो गई। साथ ही इस दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *