प्रयागराज। संगम की रेती पर करीब दो माह से चल रहा माघ मेला आज महाशिवरात्रि के स्नान के साथ संपन्न हो गया है। इस दौरान करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और संगम पर डुबकी लगाकर अक्षय पूर्ण प्राप्त किया। जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम महाराज ने शिष्यों सहित अरैल स्थित संगम में स्नान किया। उन्होंने भगवान शिव शंकर, भगवान बेणी माधव, तीर्थराज प्रयाग से विश्वकल्याण की कामना करते हुए पूजन अर्चन किया।

महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थदास महाराज ने गंगा स्नान के बाद पूजन अर्चन किया। उन्होंने रुद्राभिषेक कर विश्वकल्याण और लोगों के मंगल की ईश्वर से कामना किया । महामंडलेश्वर स्वामी राघव दास महाराज ने संगम स्नान के बाद शिष्यों सहित भगवान शिव का पूजन कर आशीर्वाद लिया। वृंदावन के सिद्ध पीठ वंशीवट के पीठाधीश्वर स्वामी जयरामदास महाराज, स्वामी बृजनंदन दास बंशीबाबा (सतुआ बाबा) ने भी पूजन अर्चन कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।

उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने शिष्यों सहित संगम स्नान कर भगवान शिव शंकर, भगवान वेणी माधव और तीर्थराज प्रयाग का पूजन अर्चन किया। डा राधाचार्या ने भी संगम स्नान कर पूजन किया। झूंसी स्थित क्रिया योग आश्रम एवं अनुसंधान संस्थान में स्वामी योगी सत्यम महाराज ने बड़ी संख्या में शिष्यों और साधकों को क्रिया योग विधि से महाशिवरात्रि के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और लोगों को साधना भी करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *