गोरखपुर। जिले के मोहम्मदपुर माफी गांव में कातिल बने हाथी को कानपुर लेकर विशेष टीम जाएगी। इसके लिए एक टीम को बुलाया गया है। डॉक्टर हाथी का इलाज करेंगे। संभव है कि इसके बाद उसे कानपुर के चिड़ियाघर में रखा जा सकता है। फिलहाल, उसे एक बाग में बांधकर रखा गया है।

उधर, खबर है कि हाथी तांडव मचाने से पहले अजीब हरकत कर रहा था। ग्रामीणों ने उसे दूर ले जाने के लिए कहा था, लेकिन महावत ने किसी की बात नहीं सुनी। बताया जा रहा है जनवरी 2022 में जब हाथी ने अपने महावत की जान ली थी, तब इसे जब्त कर लिया गया था, लेकिन फिर छोड़ दिया गया।

कलश यात्रा के दौरान हाथी ने तीन को कुचलकर उतार दिया था मौत के घाट

बता दें कि क्षेत्र के मुहम्मदपुर माफी में आयोजित 16 फरवरी से 24 फरवरी तक चलने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के कलश यात्रा के दौरान बिदके हाथी ने दो महिलाओं को सूड में लपेट पटक कर पांव से दबाकर मौत के घाट उतार दिया।जिससे कलश यात्रा में भगदड़ मच गयी ।जो जहां था वहीं से अपनी जान बचाने के लिए भागा। इस दौरान कई लोग चोटिल हो गये। मरने वालो में कांती देवी 55 वर्ष पत्नी शंकर उपाध्याय व कौशिल्या देवी 43 वर्ष पत्नी दिलीप मद्धेशिया निवासी मोहम्मदपुर माफी तथा कृष्णा 4 वर्ष पुत्र राजू निवासी सरैया थाना गीडा के रूप में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *