सुलतानपुर।जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में गहमागहमी देखी गई। धनपतगंज के पूरे मधुकरा प्राथमिक विद्यालय के ध्वस्तीकरण के बावजूद लाखों की फर्जी भुगतान किए जाने को लेकर बीएसए दीपिका चतुर्वेदी की तरफ से कराई गई जांच व कार्रवाई को लेकर जनप्रतिनिधि मुखर हुए।
सदन को झूठी जांच रिपोर्ट बताने पर एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग के उपस्थित कर्मी को जमकर फटकारा। धनपतगंज विकासखंड के पूरे मधुकरा गांव के प्राथमिक विद्यालय का मामला। विधायक राजबाबू ने दिया संलिप्त शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। सभी जनप्रतिनिधियों का विभागों में हो सम्मान होना चाहिए। क्षेत्र पंचायत की बैठक में अफसरों के नहीं आने पर विधायकों ने नाराजगी जताई।शिथिलता पर कार्रवाई किये जाने की हिदायत दिया।