एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी के टॉवर नंबर-सी में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घरेलू विवाद के बाद एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पहले अपनी साली पर चाकू से हमला किया और फिर 16वीं मंज़िल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से सोसायटी में हड़कंप मच गया।

वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे

मृतक की पहचान शत्रुघ्न सिन्हा (38) निवासी पटना, बिहार के रूप में हुई है। वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और पिछले करीब छह महीनों से बेरोजगार चल रहे थे। पुलिस के अनुसार बेरोजगारी के चलते वह मानसिक तनाव में थे। उनकी पत्नी एक आईटी कंपनी में कार्यरत हैं और दंपति का एक 8 वर्षीय बेटा भी है।

पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ

बताया जा रहा है कि घटना के समय शत्रुघ्न ने शराब पी रखी थी। पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। आरोप है कि शत्रुघ्न ने पत्नी से मारपीट की कोशिश की। बीच-बचाव के लिए आई पत्नी की बहन (साली) पर उसने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ में चोट आई।

सूचना मिलते ही पीआरवी टीम मौके के लिए रवाना हुई

घटना के बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरवी टीम मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शत्रुघ्न ने फ्लैट का गेट बंद किया और बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे यथार्थ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।सूचना पर पहुंची बिसरख कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

बेरोजगारी और शराब के नशे की बात सामने आई

एसीपी सेंट्रल नोएडा पवन कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में घरेलू कलह, लंबे समय से बेरोजगारी और शराब के नशे की बात सामने आई है। साली को आई चोटों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है और पुलिस सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *