एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) यूनिट बाराबंकी ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए गोरखपुर जिले के गीडा थाना क्षेत्र में छह शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों के कब्जे से अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ 35 लाख रुपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ बरामद किए हैं।
एक लाख से अधिक रुपये की नकदी भी जब्त की
एएनटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो कारों में सवार कुछ लोग भारी मात्रा में नशीले पदार्थ लेकर सप्लाई के लिए निकलने वाले हैं। सूचना के आधार पर टीम ने एकला बाजार के पास घेराबंदी कर वर्ना और टाटा हैरियर कार को रोक लिया। तलाशी के दौरान कारों से हेरोइन और आर्गेनिक हाइड्रोपोनिक गांजा (OG) बरामद हुआ।कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दोनों वाहन, छह मोबाइल फोन, एक आईफोन और एक लाख से अधिक रुपये की नकदी भी जब्त की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मादक पदार्थ थोक में खरीदकर उसे छोटी-छोटी पुड़ियों में बांटकर अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते थे।
एक बड़े तस्कर नेटवर्क से जुड़े होने की बात कबूल की
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गोरखपुर और देवरिया जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले शमशाद, श्याम मोहन यादव, संतोष पांडेय, जितेंद्र गुप्ता, राहुल दुबे और मनोज चौरसिया के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने एक बड़े तस्कर नेटवर्क से जुड़े होने की बात कबूल की है।एएनटीएफ इंस्पेक्टर अयनुद्दीन ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों और नशे की सप्लाई चेन की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : महोबा में दबंगों का खौफनाक हमला: पिता की तेरहवीं पर बेटे की चाकुओं से हत्या, 5 घायल
यह भी पढ़े : नितिन नवीन बने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी ने किया अभिनंदन
यह भी पढ़े : सहारनपुर में खून से सनी सुबह: एक परिवार के पांच सदस्यों की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप
यह भी पढ़े : चार कत्ल,एक घर और कातिल निकला बेटा, एटा हत्याकांड का रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा
