उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के ग्राम बसंतीपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त सुनील पचहरा ने 5वीं राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स 2023 में दो गोल्ड व एक कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी आईआईटी में मास्टर्स गेम्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित पांचवां राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स 2023 का आयोजन विगत 11 फरवरी से 14 फरवरी तक किया गया था। जिसमें सहायक अध्यापक सुनील पचहरा ने बेसिक शिक्षा विभाग सीतापुर की तरफ से प्रतिभाग किया था, उन्होंने ऊंची कूद और रिले रेस में स्वर्ण पदक जीता और ट्रिपल जंप में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का मान बढ़ाया।

ज्ञातव्य है कि उक्त शिक्षक सुनील पचहरा ने कई बार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र को गौरवान्वित करने का काम किया है। सुनील पचहरा के द्वारा राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में दो स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक जीतने पर क्षेत्र के शिक्षक वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई, खुशी व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से शिक्षक अनवर अली, लोचन सिंह, राजवीर सिंह, भीम सिंह, राजेश कुमार, पूर्व सभासद उमेश मेहरोत्रा, अरुण सिंह आर्चाय, संजय टंडन, अखिलेंद्र यादव, मास्टर अमर सिंह, समाजसेवी हसीन अंसारी आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *