एसएमयूपीन्यूज, वाराणसी। काशी के सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। जैसे ही प्रधानमंत्री कार्यक्रम से जुड़े, पूरा स्टेडियम ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से गूंज उठा।

पीएम ने खिलाड़ियों और कोच का किया अभिवादन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों, कोच और आयोजकों का अभिवादन करते हुए कहा कि बनारस केवल एक शहर नहीं, बल्कि संस्कृति और संस्कारों की जीवंत पाठशाला है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वॉलीबॉल जैसे खेल टीमवर्क और सामूहिक जीत की भावना सिखाते हैं। यह खेल ‘टीम फर्स्ट’ का संदेश देता है, जो देश की ‘इंडिया फर्स्ट’ भावना से जुड़ा हुआ है।

कोई भी जीत अकेले की नहीं होती : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी जीत अकेले की नहीं होती, बल्कि पूरी टीम की मेहनत का परिणाम होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम से पहले स्टेडियम में उत्साह का माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि काशी में पहली बार इस स्तर की राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होना गौरव की बात है।

आज देश के खिलाड़ियों को वैश्विक पहचान मिल रही : पाठक

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि आज देश के खिलाड़ियों को वैश्विक पहचान मिल रही है और प्रधानमंत्री स्वयं खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनसे संवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए पारदर्शी और मजबूत व्यवस्था बनाई गई है।इस चैंपियनशिप में देशभर से 58 टीमें भाग ले रही हैं। स्टेडियम को आकर्षक बैनर, होर्डिंग और ध्वजों से सजाया गया है। उद्घाटन समारोह में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की मौजूदगी रही।

यह भी पढ़े : ओवरलोड ट्रक रिश्वत मामला: लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ निलंबित

यह भी पढ़े : यूपी में आईएएस अधिकारियों का बड़ा फेरबदल, कई अफसरों को नई जिम्मेदारी

यह भी पढ़े : ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, छात्रों-शिक्षकों को मिला अवकाश का तोहफा, अब 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

यह भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बड़ा फैसला, जमानत मामलों में डिजिटल होगी पुलिस प्रक्रिया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *