एसएमयूपीन्यूज,अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में रविवार से राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। बैठक में शामिल होने के लिए समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे हैं। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राम मंदिर निर्माण के अंतिम चरण और श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की रूपरेखा तय करना है।

सभी शेष निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूरे कर लिए जाएंगे

समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राम मंदिर से जुड़े सभी शेष निर्माण कार्य मार्च 2026 तक पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य कार्यदायी संस्थाओं एलएंडटी और टाटा कंसल्टेंसी द्वारा तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जा रहा है और अब तक पूरे हो चुके कार्यों को क्रमशः राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपा जा रहा है।बैठक में अयोध्या में प्रस्तावित 300 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल और टाटा फाउंडेशन द्वारा प्रस्तावित कैंसर अस्पताल के निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ अयोध्या के स्थानीय नागरिकों को आधुनिक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

तय समयसीमा के भीतर सभी परियोजनाएं पूरी कर ली जाएंगी

इसके अलावा राम मंदिर परिसर में शहीद कारसेवकों की स्मृति में बन रहे हुतात्मा स्मारक, यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगेज हॉल और पुराने अस्थायी मंदिर के रूप में पहचाने जाने वाले रामलला विराजमान स्थल के निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी।नृपेंद्र मिश्र ने भरोसा जताया कि तय समयसीमा के भीतर सभी परियोजनाएं पूरी कर ली जाएंगी और अयोध्या को धार्मिक के साथ-साथ स्वास्थ्य और सुविधा के लिहाज से भी एक सशक्त पहचान मिलेगी।

यह भी पढ़े : ओवरलोड ट्रक रिश्वत मामला: लखनऊ, रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ निलंबित

यह भी पढ़े : यूपी में आईएएस अधिकारियों का बड़ा फेरबदल, कई अफसरों को नई जिम्मेदारी

यह भी पढ़े : ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, छात्रों-शिक्षकों को मिला अवकाश का तोहफा, अब 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

यह भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बड़ा फैसला, जमानत मामलों में डिजिटल होगी पुलिस प्रक्रिया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *