एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने नववर्ष 2026 का स्वागत पूरे जोश, उमंग और उत्साह के साथ किया। जैसे ही घड़ी की सुइयों ने रात 12 बजे का संकेत दिया, शहर खुशियों से झूम उठा। लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर नए साल की बधाइयां दीं और आतिशबाजी व तालियों के साथ वर्ष 2025 को विदा किया। युवाओं में नए साल को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला, जिसकी तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी गई थीं।
रेस्टोरेंट्स और क्लबों तक जश्न का माहौल छाया रहा
शहर की गलियों से लेकर बड़े होटलों, रेस्टोरेंट्स और क्लबों तक जश्न का माहौल छाया रहा। डीजे की धुनों पर युवक-युवतियां देर रात तक थिरकते नजर आए। डांस फ्लोर पर संगीत और रोशनी के बीच नए साल का जश्न मनाया गया। वहीं कई इलाकों में युवा सड़कों पर निकल आए और अपने-अपने अंदाज में नववर्ष का स्वागत किया।
नववर्ष के मद्देनज़र प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा
नववर्ष के मद्देनज़र प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रखे थे। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की विशेष निगरानी रही। देर रात तक पुलिसकर्मी सड़कों पर गश्त करते दिखाई दिए और जहां भी अव्यवस्था या अराजकता की आशंका हुई, वहां स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया गया।

नववर्ष के अवसर पर शहर के प्रमुख मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने वर्ष के अंतिम दिन मंदिरों में दर्शन कर भगवान से सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। गुरुवार सुबह भी मंदिरों में लंबी कतारें देखने को मिलीं।
मंदिरों के साथ-साथ फूलों और गुलदस्तों की दुकानों पर भी भीड़ रही
नए साल की शुरुआत लखनऊवासियों ने अलग-अलग तरीकों से की। मंदिरों के साथ-साथ फूलों और गुलदस्तों की दुकानों पर भी भीड़ रही। लोग एक-दूसरे को फूल भेंट कर और शुभकामनाएं देकर नववर्ष की खुशियां साझा करते नजर आए। राजधानी में जश्न का यह सिलसिला पूरे दिन जारी रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े : एएनटीएफ आगरा को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार
