एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । राजधानी लखनऊ में हत्या कर शव फेंके जाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का है, जहां एक ऑटो चालक युवक की बेरहमी से हत्या कर शव नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया। मंगलवार को शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
घर से खुजौली जाने की बात कहकर निकला था
मऊ गांव निवासी रवी मोहम्मद का 20 वर्षीय बेटा अलमास सिद्दीकी सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे घर से खुजौली जाने की बात कहकर निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने मोहनलालगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने युवक की तलाश का भरोसा दिलाया, लेकिन अगले ही दिन उसका खून से लथपथ शव गांव से कुछ दूरी पर नहर किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला।
बेटे की हालत देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई
शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बेटे की हालत देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई और माहौल गमगीन हो गया। प्रारंभिक जांच में युवक के गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान मिले हैं, जबकि शरीर पर भी कई चोटों के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है।पुलिस को घटनास्थल के पास मृतक की चप्पल और थोड़ी दूरी पर एक माचिस भी मिली है। हैरानी की बात यह है कि अलमास का मोबाइल फोन घटना के बाद से गायब है और सोमवार शाम से ही स्विच ऑफ आ रहा था। मृतक के ममेरे भाई अरशद ने बताया कि परिवार पूरी रात उसकी तलाश करता रहा, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
वह घर का सहारा था और किसी से कोई खुली दुश्मनी भी नहीं थी
परिजनों के अनुसार, अलमास ऑटो रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। वह घर का सहारा था और किसी से कोई खुली दुश्मनी भी नहीं थी। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं—पुरानी रंजिश, लूट, अपहरण के बाद हत्या और अन्य संभावित कारणों—को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित की गई हैं। कॉल डिटेल, सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : एएनटीएफ आगरा को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार
