एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ ।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के विरुद्ध “जीरो टॉलरेंस” नीति और पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण के सख्त निर्देशों के अनुपालन में भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) उत्तर प्रदेश ने 30 दिसंबर 2025 को बड़ी कार्रवाई की। गोण्डा, वाराणसी और बरेली में तीन अलग-अलग स्थानों पर की गई ट्रैप कार्रवाई में रिश्वत लेते हुए चार सरकारी कर्मचारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
विवेचना में राहत के नाम पर रिश्वत लेते उप निरीक्षक गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निवारण संगठन की गोण्डा इकाई को प्राप्त शिकायत के आधार पर निरीक्षक धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नवाबगंज ब्लॉक परिसर में ट्रैप कार्रवाई की गई। शिकायतकर्ता बृजेश यादव ने आरोप लगाया था कि विवेचना में धारा बढ़ाने और जेल भेजने की धमकी देकर अवैध धनराशि की मांग की जा रही है।कार्रवाई के दौरान थाना नवाबगंज में तैनात उप निरीक्षक नागरिक पुलिस अमर पटेल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नलकूप कनेक्शन के बदले रिश्वत, जेई और लाइनमैन पकड़े गए
भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी इकाई द्वारा निरीक्षक मुकेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भवन कुसुमी कटा (कम्पोजिट प्राइमरी विद्यालय परिसर) में ट्रैप कार्रवाई की गई।शिकायतकर्ता धर्मेन्द्र यादव ने नलकूप हेतु विद्युत कनेक्शन देने के एवज में अवैध धनराशि की मांग की शिकायत दर्ज कराई थी।ट्रैप के दौरान विद्युत विभाग गाजीपुर में तैनात सहायक लाइनमैन प्रमोद यादव और अवर अभियंता (जेई) इन्द्रजीत कुमार को कुल 8 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही जारी है।
वारिसान दर्ज कराने के नाम पर लेखपाल गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली इकाई को मिली शिकायत के आधार पर निरीक्षक प्रवीण सान्याल के नेतृत्व में तहसील सदर बदायूं के ग्राउंड फ्लोर पर ट्रैप कार्रवाई की गई।शिकायतकर्ता दुर्गेश कुमार ने आरोप लगाया था कि वारिसान दर्ज कराने के लिए लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है।कार्रवाई में राजस्व लेखपाल महेन्द्र सिंह को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : एएनटीएफ आगरा को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार
