एसएमयूपीन्यूज,प्रयागराज। माघ मेला–2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) उत्तर प्रदेश श्री अमिताभ यश ने मेला क्षेत्र का विस्तृत भ्रमण एवं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माघ मेला की सुरक्षा तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी की

एडीजी कानून-व्यवस्था ने इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (ICCC) पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी की। उन्होंने भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों, संचार व्यवस्था एवं त्वरित रिस्पॉन्स सिस्टम की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या आपात स्थिति पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

साधु-संतों, महात्माओं का आगमन प्रारंभ हो चुका

निरीक्षण के दौरान एडीजी ने कहा कि माघ मेला क्षेत्र में साधु-संतों, महात्माओं एवं कल्पवासियों का आगमन प्रारंभ हो चुका है, ऐसे में उनके सुरक्षित प्रवास, ठहराव एवं स्नान घाटों तक निर्बाध आवागमन की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों, तिराहों तथा भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

विभिन्न पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया

इसके पश्चात एडीजी कानून-व्यवस्था ने संगम नोज, झूंसी क्षेत्र तथा विभिन्न पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्नान घाटों पर की गई डीप वाटर बैरिकेटिंग, फिसलन रोकने के उपाय, प्रकाश व्यवस्था, संकेतक बोर्ड, आपात निकासी मार्ग एवं गोताखोरों की तैनाती का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्नान घाटों तक जाने वाले सभी मार्ग सुगम, सुरक्षित एवं स्पष्ट रूप से चिन्हित हों।

श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि होगी

एडीजी ने यह भी कहा कि माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर वृद्धि होगी, ऐसे में भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक डायवर्जन, पार्किंग व्यवस्था एवं पैदल मार्गों की सतत निगरानी आवश्यक है। उन्होंने सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय बनाए रखने और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज, अपर पुलिस आयुक्त, मंडलायुक्त प्रयागराज, जिलाधिकारी प्रयागराज, पुलिस अधीक्षक माघ मेला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

माघ मेला–2026 की तैयारियों की प्रगति से अवगत कराया

अधिकारियों ने एडीजी को माघ मेला–2026 की तैयारियों की प्रगति से अवगत कराया।अपर पुलिस महानिदेशक ने अंत में कहा कि माघ मेला आस्था और विश्वास का प्रतीक है, ऐसे में पुलिस प्रशासन का दायित्व है कि प्रत्येक श्रद्धालु सुरक्षित, सुगम और श्रद्धापूर्ण वातावरण में स्नान व प्रवास कर सके। इसके लिए सभी स्तरों पर सतर्कता और मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाई जाए।

यह भी पढ़े : ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, छात्रों-शिक्षकों को मिला अवकाश का तोहफा, अब 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

यह भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बड़ा फैसला, जमानत मामलों में डिजिटल होगी पुलिस प्रक्रिया

यह भी पढ़े : एएनटीएफ आगरा को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *