एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ ।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना विकासनगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान लाई-चना बेचने वाले करीब 50 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

सिर पर चोट के स्पष्ट निशान थे

थाना प्रभारी विकासनगर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह लगभग 08:22 बजे डायल-112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि विकासनगर रोड के किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही थाना स्थानीय पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि लगभग 50 वर्ष आयु का व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा हुआ था, जिसके सिर पर चोट के स्पष्ट निशान थे। गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल उसे डॉ. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

क्षेत्रीय निवासियों से पूछताछ की गई

पुलिस द्वारा आसपास मौजूद लोगों और क्षेत्रीय निवासियों से पूछताछ की गई। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर मृतक की पहचान लाला राम वर्मा पुत्र सालिकराम, निवासी ग्राम चंदेशुआ, थाना लहरपुर, जनपद सीतापुर के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतक विकासनगर क्षेत्र में सड़क किनारे लाई-चना बेचने का कार्य कर जीवन यापन करता था।

पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत दुर्घटना, गिरने या किसी अन्य कारण से हुई है।फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है, ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके।

यह भी पढ़े : ठंड ने बढ़ाई मुश्किलें, छात्रों-शिक्षकों को मिला अवकाश का तोहफा, अब 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

यह भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बड़ा फैसला, जमानत मामलों में डिजिटल होगी पुलिस प्रक्रिया

यह भी पढ़े : एएनटीएफ आगरा को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *