एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ ।उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन “पुलिस मंथन” को सोशल मीडिया पर जबरदस्त जनसमर्थन मिला है। माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में 27 व 28 दिसंबर 2025 को लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित इस सम्मेलन से जुड़ी गतिविधियों की फोटो व वीडियो प्रदेश के सभी जनपदों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा की गईं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस के आधिकारिक हैंडल @UPPolice द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया गया हैशटैग #पुलिस_मंथन देखते ही देखते वायरल हो गया। यह हैशटैग 27 दिसंबर 2025 को शाम 05:30 बजे ट्रेंडिंग सूची में शामिल हुआ और कुछ ही समय में नंबर-1 ट्रेंड बन गया।खास बात यह रही कि #पुलिस_मंथन के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय जैसे अन्य की-वर्ड भी ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल रहे। शाम 05:45 बजे से 08:45 बजे तक यह हैशटैग लगातार टॉप-5 ट्रेंडिंग में बना रहा।

1.07 बिलियन इंप्रेशन दर्ज किए गए

इस दौरान 36 हजार से अधिक ट्वीट्स किए गए, जिनसे लगभग 40 मिलियन रीच, 3.62 लाख व्यूज़ और 1.07 बिलियन इंप्रेशन दर्ज किए गए। सोशल मीडिया पर मिले इस अपार समर्थन को उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

यह भी पढ़े : सीतापुर में खून की होली: पिता-पुत्र को गोलियों से भूना, फिर गला रेतकर बेरहमी से की हत्या, दहशत

यह भी पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद बड़ा फैसला, जमानत मामलों में डिजिटल होगी पुलिस प्रक्रिया

यह भी पढ़े : एएनटीएफ आगरा को बड़ी सफलता, दो करोड़ की हेरोइन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़े : धर्म की रक्षा के लिए सिख गुरुओं का बलिदान सर्वोच्च: योगी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *