एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । उएंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) आगरा यूनिट को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एएनटीएफ ने करीब दो करोड़ रुपये कीमत की अवैध हेरोइन के साथ एक नाइजीरियाई तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

मथुरा से दो तस्कर पहले हो चुके है गिरफ्तार

एएनटीएफ आगरा टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव शर्मा ने बताया कि 9 अक्टूबर 2025 को मथुरा जिले के नौहझील थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए दो तस्करों—गुड़गांव निवासी वकार और दिल्ली के सीलमपुर निवासी फैजान—से पूछताछ के दौरान इस नाइजीरियाई तस्कर के बारे में अहम जानकारी मिली थी। दोनों आरोपियों ने बताया था कि एक नाइजीरियाई नागरिक भारत में अवैध रूप से रहकर बड़े स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है।

बिना वैध पासपोर्ट और वीज़ा के भारत में रह रहा था

इस सूचना के आधार पर एएनटीएफ टीम ने मुखबिर की मदद से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को नई दिल्ली के मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर बेरी के पास से नाइजीरियाई नागरिक IKE PRINCE को गिरफ्तार किया। आरोपी फतेहपुर बेरी इलाके में अवैध रूप से रहकर हेरोइन की तस्करी कर रहा था।जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार तस्कर IKE PRINCE बिना वैध पासपोर्ट और वीज़ा के भारत में रह रहा था और अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की आपूर्ति में संलिप्त था।

आरोपी एक बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा

उपनिरीक्षक गौरव शर्मा के अनुसार, आरोपी एक बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है और उससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।एएनटीएफ ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से नशीले पदार्थों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *