सम्भल । विकास खण्ड असमौली के ग्राम भटपुरा में ,रैना स्पोर्ट्स अकादमी का उद्‌घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयप्रकाश नौटियाल व दिनेश रैना ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना के बड़े भाई दिनेश रैना ने कहा कि वो रैना स्पोर्ट्स अकादमी को खेल का हब बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि ग्रामीण परिवेश से निकालकर यहां के युवाओं की प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी।

जयप्रकाश नौटियाल ने युवाओं से आह्वान किया वो इस अकादमी के लिए जरूरत पड़ने पर अपनी सेवा देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस दौरान पैरा ओलंपिक शूटिंग खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह सहित क्षेत्र के अन्य राष्ट्रीय खिलाड़ी पायल शर्मा, ललिता गौतम,पालक मलिक,युग गुप्ता, आयुषी सागर कोमल सैनी को मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कुश्ती कोच भोले सिंह त्यागी ने की व संचालन धीरेंद्र कुमार ने किया। अंत में मिस्ठान वितरण किया गया व इसके उपरांत रैना अकैडमी के प्रबंधक राजपाल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मास्टर वीरेंद्र सिंह व विजयवीर सिंह सहित लवकुश शर्मा प्रधान (एचौड़ा कंबोह)इमरान प्रधान नहरौली,सुमित प्रधान हरिपुर मिलक, ललित प्रधान,हरिओम शर्मा,धर्मवीर पाल,आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *