एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के घने कोहरे ने भीषण तबाही मचा दी। सुबह करीब 3:30 बजे बलदेव थाना क्षेत्र में 127 किलोमीटर माइलस्टोन के पास दृश्यता लगभग शून्य होने के कारण एक के बाद एक सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भयावह थी कि कई वाहनों में धमाके के साथ आग लग गई। इस दिल दहला देने वाले हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं।
कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोहरे के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। अचानक एक वाहन के रुकते ही पीछे से आ रही गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती चली गईं। कुछ ही पलों में आग की लपटें उठने लगीं और बसों में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
आग की भयावहता, कंकाल तक पिघले
हादसे के बाद का मंजर बेहद डरावना था। सात बसों और तीन कारों में लगी आग इतनी भीषण थी कि कई शव पूरी तरह जल गए। बसों से कंकाल, खोपड़ियां और अधजली लाशें निकाली गईं। आग की तीव्रता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक्सप्रेस-वे की सफेद पट्टियां तक पिघल गईं। कई शव बसों की सीटों से चिपके मिले, जिन्हें पुलिस ने बाहर निकालकर 17 बैगों में रखकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।
राहत-बचाव में जुटीं टीमें
सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंचीं। 11 दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को निकालने और अस्पताल पहुंचाने के लिए करीब 14 एंबुलेंस लगाई गईं। दमकलों को पानी की दिक्कत न हो, इसके लिए टोल के पास टैंकरों की व्यवस्था की गई थी।
अस्पतालों में भर्ती घायलों का इलाज
घायलों को जिला अस्पताल मथुरा और 100 शैय्या अस्पताल वृंदावन में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया।
38 घायल जिला अस्पताल मथुरा में
39 घायल बलदेव सीएचसी में
अन्य घायलों का भी विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों की आपबीती
कानपुर निवासी अमन यादव ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ कार से बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। घने कोहरे में अचानक सामने से आए वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिसके बाद लगातार कई वाहन टकराते चले गए।वहीं हमीरपुर की नसीमा ने बताया कि वह अपने पति के साथ मजदूरी करने पानीपत जा रही थीं। उनकी बस सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई और देखते ही देखते आग लग गई। किसी तरह जान बची, लेकिन उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए।
मां की ममता की दर्दनाक कहानी
इस हादसे में इंसानियत को झकझोर देने वाली कहानी भी सामने आई। हमीरपुर राठ निवासी 42 वर्षीय पार्वती अपने दो बच्चों प्राची और शनि के साथ नोएडा से अपने पति गोविंद के पास लौट रही थीं। बस की टक्कर के बाद आग लगते ही पार्वती ने कांच तोड़कर अपने दोनों बच्चों को बाहर निकाल दिया, लेकिन खुद बाहर नहीं निकल सकीं।पार्वती के देवर गुलज़ारी ने बताया कि कांच टूटने से पार्वती के गले में कांच फंस गया और वह बस में ही फंसी रह गईं। परिजन अस्पताल-दर-अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस में उनकी तलाश कर रहे हैं। बच्चों और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
जांच के आदेश, 48 घंटे में रिपोर्ट
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए इस भीषण हादसे की जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश सिंह ने एक समिति गठित की है, जो 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपेगी।
जांच समिति में शामिल
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) – अध्यक्ष
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)
अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, मथुरा
शवों की पहचान और डीएनए जांच
मंडल आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चार शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। शव बुरी तरह जले होने के कारण पहचान मुश्किल है, ऐसे में डीएनए जांच कराई जाएगी।
यातायात बाधित, फिर हुआ सुचारू
हादसे के बाद आगरा से नोएडा की ओर जाने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया, जिसे यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से धीरे-धीरे सुचारू कराया। जली हुई बसों और कारों को हाइड्रा मशीनों से हटाया गया।
प्रशासन की हेल्पलाइन जारी
जिला प्रशासन ने हादसे से जुड़ी जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं—
एडीएम (वित्त एवं राजस्व) डॉ. पंकज कुमार वर्मा: 9454417583
एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत: 9454401103
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ यह हादसा कोहरे में तेज रफ्तार और लापरवाही के खतरों की एक भयावह याद दिला गया है, जिसने कई परिवारों को हमेशा के लिए उजाड़ दिया।
यह भी पढ़े : यमुना एक्सप्रेस-वे बना आग का कब्रिस्तान, जिंदा जले यात्री, 10 की मौत, दर्जनों झुलसे
यह भी पढ़े : पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित, सीएम योगी ने जताया हर्ष
यह भी पढ़े : कोई न रहे परेशान, सरकार दे रही बिजली बिल में बड़ी राहत
यह भी पढ़े : राष्ट्रपति ने राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में दिलाई शपथ
