दीपक यादव, लखनऊ । प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने जौनपुर के खानपुर गांव में आयोजित बिजली बिल राहत योजना शिविर का निरीक्षण किया। मंत्री ने पंजीकरण प्रक्रिया, सुविधाओं और लाभार्थियों को दी जा रही जानकारी की विस्तार से समीक्षा की।
जौनपुर में ऊर्जा मंत्री का बड़ा ऐलान
मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पात्र उपभोक्ताओं को योजना की सुविधा आसानी से उपलब्ध कराई जाए।शिविर में अब तक 80 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। लंबे समय से बकाया बिल के कारण परेशान उपभोक्ताओं ने इस योजना को सरकार द्वारा दी जा रही बड़ी राहत बताते हुए खुशी जताई।
31 दिसंबर तक पंजीकरण पर बड़ी छूट
मंत्री शर्मा ने बताया कि पहले चरण में 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को बकाया मूलधन में अधिकतम 25% तक की राहत दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में पहले चरण में ही पंजीकरण कराने की अपील की, जिससे उन्हें अधिक लाभ मिल सके।
31 मार्च तक भुगतान करने वालों को भी फायदा
ऊर्जा मंत्री ने महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि 31 मार्च 2025 तक भुगतान करने वाले पात्र उपभोक्ता भी योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे सभी उपभोक्ताओं की सूची तैयार कर उन्हें योजना से जोड़ा जाए, ताकि कोई भी लाभ से वंचित न रहे।
गांव-गांव पहुंच रही राहत
श्री शर्मा ने कहा कि यह योजना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत देने के लिए शुरू की गई है। गांवों में शिविर लगाकर सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि लोगों को घर-घर सुविधा मिले और किसी को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। विद्युत विभाग के अधिकारी, बिजली उपभोक्ता और स्थानीय ग्रामीण इस निरीक्षण के मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : उप्र कैबिनेट बड़ा निर्णय: अयोध्या में 52 एकड़ में बनेगा विश्वस्तरीय मंदिर संग्रहालय
यह भी पढ़े : यूपी में बिजली उपभोक्ताओं पर बढ़ा बोझ, दिसंबर में बढ़कर आएगा बिल
