उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चंद दूरी पर स्थित मलिहाबाद वन विभाग रेंज अंतर्गत घने जंगल मे मंगलवार को करीब 25 वर्षीय बड़े आकार का उल्लू पाया गया। जबकि अब उल्लू प्रजातियों को देखना भी दूभर हो गया है और एक प्रकार से उल्लू प्रजाति विलुप्त सी हो गई है । इसे देखने के बाद एक बार लोग हैरान हो उठे।
इस विलुप्त प्रजाति के उल्लू को जनपद लखनऊ रेंज के मलिहाबाद में तैनात वन दरोगा देवेश परांजपे व गुड्डू माली,सनेही एवम उनकी टीम की मलिहाबाद रेंज में सुरक्षित रखने के लिए लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं और इस 25 वर्षीय उल्लू को उच्च अधिकारियों के अनुसार सुरक्षित स्थान पर संरक्षित किया जाएगा। जिससे विलुप्त प्रजाति उल्लू की देखभाल अच्छे से हो सके इस खास उपलब्धि पर रेंजर मलिहाबाद एस के गुप्ता अधिकारियो से विचार विमर्श किया है।