एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली जैसे पर्वों के दौरान आयोजित होने वाले गरबा, डान्डिया, रासलीला जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुरक्षा और गरिमा बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं।

असामाजिक तत्वों पर हो कठोर कार्रवाई

डॉ. चौहान ने कहा कि आयोग को जानकारी मिली है कि कुछ असामाजिक और संदिग्ध तत्व अपनी पहचान छुपाकर इन आयोजनों में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे कार्यक्रमों की शुचिता और सुरक्षा प्रभावित होती है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रवेश वैध पहचान पत्र दिखाने के बाद ही दिया जाए

उन्होंने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रवेश केवल वैध पहचान पत्र दिखाने के बाद ही दिया जाए।आयोग ने यह भी कहा कि आयोजक, प्रशासन और पुलिस विभाग आपसी समन्वय से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करें, ताकि महिलाएं, बालिकाएं और परिवारजन सुरक्षित और निश्चिंत होकर पर्वों में शामिल हो सकें।

पवित्रता बनाए रखना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी

डॉ. बबीता सिंह चौहान ने कहा कि “सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों की गरिमा और पवित्रता बनाए रखना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। महिला आयोग निरंतर प्रयासरत है कि प्रदेश की बेटियों, महिलाओं और परिवारों को एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण मिले।”

यह भी पढ़े : मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर, ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी

यह भी पढ़े : बागपत में जेल से रिहा हुए 1199 आरोपितों ने थाने में अपराध न करने की ली शपथ

यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस की महिला आरक्षियों ने जागरूकता दौड़ में दिखाया उत्साह

यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी हादसा : रोडवेज बस और वैन में भीषण टक्कर, पांच की मौत, नौ घायल

यह भी पढ़े : महाकुंभ की सफलता पर यूपी फायर सर्विस को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *