एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ ।सीएम योगी की अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेन्स नीति के क्रम में डीजीपी राजीव कृष्ण के निर्देशन में कमिश्नरेट आगरा पुलिस द्वारा 23 वर्ष से फरार चल रहे निर्भय गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य व 50,000 रुपए का पुरस्कार घोषित अभियुक्त बबलू उर्फ टाइगर उर्फ जितेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना डौकी पुलिस टीम द्वारा सोमवार को थाना क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग व तलाश की जा रही थी।
अभियुक्त के कब्जे एक एक तमंचा भी मिला
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो संदिग्ध लग रहा है जिसके पास अवैध हथियार भी हो सकता है। नगला देवहंश के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्काल कारवाई करते हुये अभियुक्त बबलू उर्फ टाइगर उर्फ जितेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जीवित कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। जिस सम्बन्ध में थाना डौकी पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पैसों वाले लोगों का करते थे अपहरण फिर मांगते थे फिरौती
उक्त अभियुक्त वर्ष 2002 में ग्राम राठोरी थाना पिढौरा आगरा के हरिओम उर्फ कल्ला के अपहरण के मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा पूछतांछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना नाम बबलू उर्फ टाइगर उर्फ जितेन्द्र पुत्र शिवकुमार उर्फ राजकुमार बताया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह निर्भय गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है, गैंग का मुखिया निर्भय गुर्जर था। उक्त दोनों लोग पैसे वाले लोगों का अपहरण करते थे और उनसे फिरौती वसूलते थे अभियुक्त का कार्य अपहरण करने वाले व्यक्ति की रेकी कर उस व्यक्ति को साथियों के साथ अपहरण करना व उक्त पकड़ (अपहृत) को चम्बल के बिहड़ में पहुंचाने का होता था।
गिरफ्तार अभियुक्त ने कल्ला का किया था अपहरण
उक्त अपहरण की फिरौती गैंग का मुखिया निर्भय गुर्जर वसूलता था और अभियुक्त का हिस्सा अभियुक्त को मिल जाता था। अभियुक्त द्वारा वर्ष 2002 में राठोरी गांव के हरिओम उर्फ कल्ला का अपहरण किया गया था, जिसके चलते गैंग के मुखिया को पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मार दिया गया था । जिसके बाद अभियुक्त भूमिगत हो गया था, सोमवार अभियुक्त एक दूध व्यापारी के अपहरण के लिए उसकी रेकी करने के लिए डौकी क्षेत्र मे आया था जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। बबलू उर्फ टाइगर उर्फ जितेन्द्र पुत्र शिवकुमार उर्फ राजकुमार निवासी सैंथा थाना गजनेर जिला कानपुर देहात हाल निवासी जसपुर थाना जसपुर जिला बांदा।
यह भी पढ़े : मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर, ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी
यह भी पढ़े : बागपत में जेल से रिहा हुए 1199 आरोपितों ने थाने में अपराध न करने की ली शपथ
यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस की महिला आरक्षियों ने जागरूकता दौड़ में दिखाया उत्साह
यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी हादसा : रोडवेज बस और वैन में भीषण टक्कर, पांच की मौत, नौ घायल
यह भी पढ़े : महाकुंभ की सफलता पर यूपी फायर सर्विस को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
