एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। रविवार रात और सोमवार को हुए दो अलग-अलग हादसों ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत हो गई, वहीं पीलीभीत-बस्ती नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे एक युवक की मौत और तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
निगोहां हादसा: बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत
रविवार देर रात करीब 10 बजे, नगराम के करोरा के सल्लाहीखेड़ा निवासी रामसजीवन का मंझला बेटा अभिषेक कुमार (19) अपने भतीजे धीरेंद्र (21) के साथ बाइक से निगोहां कस्बे से मोहनलालगंज की ओर जा रहा था।इसी दौरान रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उदयपुर गांव के पास बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों हाईवे पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौत की खबर मिलते ही परिवार में मचा कोहराम
स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और एनएच की एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार बस से भिड़ी, एक की मौत
सोमवार सुबह पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के हरसिंगरपुर मोड़ के पास लखनऊ से पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई।हादसे में काकोरी क्षेत्र के माटीपुर गांव निवासी बीए प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
अभिषेक यादव परिवार का इकलौता बेटा था
घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।परिजनों ने बताया कि अभिषेक यादव परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी मौत की खबर से घर में मातम पसर गया है। घायल श्रद्धालु बिजनौर और रहीमाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसे बढ़ती चिंता का विषय
इन दोनों दर्दनाक हादसों ने एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही और सड़क सुरक्षा की खामियों को उजागर कर दिया है। पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर, ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी
यह भी पढ़े : बागपत में जेल से रिहा हुए 1199 आरोपितों ने थाने में अपराध न करने की ली शपथ
यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस की महिला आरक्षियों ने जागरूकता दौड़ में दिखाया उत्साह
यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी हादसा : रोडवेज बस और वैन में भीषण टक्कर, पांच की मौत, नौ घायल
यह भी पढ़े : महाकुंभ की सफलता पर यूपी फायर सर्विस को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
