एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । राजधानी के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर संजय यादव की सीतापुर में हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव सोमवार सुबह सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। इस वारदात ने न केवल अटरिया बल्कि राजधानी लखनऊ तक सनसनी फैला दी।
व्यापारी अतुल जैन की हत्या करने के बाद चल रहा था फरार
पुलिस के मुताबिक, संजय यादव लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र का निवासी था और लूट, डकैती व हत्या जैसे करीब 18 संगीन मुकदमों में वांछित था। हाल ही में 20 सितंबर को चार नंबर चौराहे पर व्यापारी अतुल जैन से उनकी चेन लुटते समय मृतक लुटेरे की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पीछा करते वक्त उसने स्कूटी में लात मारकर व्यापारी को गिरा दिया था। इस घटना में व्यापारी की माैत हाे गई थी। इस मामले में उसका भाई अरविंद यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया था, जबकि संजय फरार चल रहा था।
पुलिस कमिश्नर ने संजय की गिरफ्तारी के लिए रखा था 50 हजार का इनाम
राजधानी लखनऊ की पुलिस संजय की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। लेकिन उससे पहले ही अज्ञात हत्यारों ने संजय को मौत के घाट उतार दिया।
अटरिया थानाक्षेत्र में सुनसान जगह पड़ा मिला संजय का शव
सोमवार सुबह अटरिया थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने सुनसान जगह पर पड़े शव की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान बीकेटी निवासी संजय यादव के रूप में हुई।
ग्रामीणों का कहना हत्या कर यहां फेंका गया है शव
अटरिया पुलिस ने इसकी जानकारी लखनऊ पुलिस और संजय के परिजनों को दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि संजय की हत्या कर शव फेंका गया है, जबकि पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पर कुछ कहने की बात कह रही है।
शव की बरामदगी करने के लिए लखनऊ की पुलिस सीतापुर रवाना
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया कि संजय यादव हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। संजय के शव की बरामदगी के बाद लखनऊ पुलिस ने तुरंत अपनी टीम सीतापुर रवाना की और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : मुजफ्फरनगर में एनकाउंटर, ढेर हुआ 1 लाख का इनामी बदमाश नईम कुरैशी
यह भी पढ़े : बागपत में जेल से रिहा हुए 1199 आरोपितों ने थाने में अपराध न करने की ली शपथ
यह भी पढ़े : लखनऊ पुलिस की महिला आरक्षियों ने जागरूकता दौड़ में दिखाया उत्साह
यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी हादसा : रोडवेज बस और वैन में भीषण टक्कर, पांच की मौत, नौ घायल
यह भी पढ़े : महाकुंभ की सफलता पर यूपी फायर सर्विस को मिला अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
