जिला भदोही District Bhadohi में स्थित जिला कारागार district jail की इस समय खूब चर्चा हो रही है। क्योंकि कारागार jailमें रहने वाले कैदियों prisoners द्वारा जो कालीन तैयार carpet ready की गई है वह लोगों को खूब भा रही very fond of है। यह यहां रहने वाले कैदियों prisoners के लिए एक कमाई का जरिया source of income बनने जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि जिला कारागार में तैयार हो रहे कालीन की बिक्रीअब शुरू हो गई है। जेल के गेट से सटे कालीन बेचने को आकर्षक स्टाल लगाया है। सुबह दस से शाम तक बजे तक कालीन बिक्री को कर्मियों की तैनाती की गई है। बंदियों द्वारा बुने कालीन लोगों को खूब लुभा रहें हैं।
कालीन का बेहतर प्रशिक्षण लेने वाले कैदी स्वंय आत्म निर्भर हो रहे हैं
जेलर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर डीएम गौरांग राठी द्वारा स्टाल का उद्घाटन किया गया था। जेल में सजा काट रहे बंदियों को अच्छा इंसान बनाने की दिशा में कालीन बुनाई का प्रशिक्षण शुरू किया गया था। अब कालीन का बेहतर प्रशिक्षण लेने वाले कैदी स्वंय आत्म निर्भर हो रहे हैं। कैदियों द्वारा तैयार हुए कालीन को स्टाल पर बेचने का काम शुरू हो गया है।
आपको बता दें कि सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक कालीन बेचा जा रहा है। जेल के बाहर लगा स्टाल बाहरी व स्थानीय लोगों को खूब लुभा रहा है। तरह-तरह के आकर्षक कालीन की खरीदारी करने लोग पहुंच रहे हैं। कालीन बिक्री में जो पैसा मिलता है वह बुनाई करने वाले कैदी को दिया जाता है।
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जारी किया आरोप पत्र https://smupnews.com/2023/02/congress-issues-charge-sheet-against-central-government-in-magh-fair-zone/