पूर्व कानून मंत्री और वरिष्ठ वकील शांति भूषण अब इस दुनिया में नहीं रहे। मंगलवार को उनका निधन हो गया। वह 97 साल के थे। वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।उन्होंने दिल्ली स्थित अपने आवास पर अंतिम सांसें लीं।
जानकारी के लिए बता दें कि शांति भूषण ने ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में काफी चर्चित मामले में राजनारायण का प्रतिनिधित्व किया था। मामले में ही 1974 में इंदिरा गांधी को प्रधानमंत्री के पद से हटने का आदेश दिया गया था। शांति भूषण कई सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन से भी जुड़े रहे थे। साल 1977 से 1979 तक मोरारजी देसाई के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान उन्हें देश का कानून मंत्री बनाया गया था।