अमेठी पहुंचे प्रवीण तोगड़िया।

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया देर रात दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। जहां उन्होंने अमेठी के जिला अध्यक्ष के घर रात्रि विश्राम किया।शनिवार सुबह प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि भारत एक समृद्ध राष्ट्र था और एक बार फिर समृद्ध राष्ट्र बनेगा।

दरअसल अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया कल देर रात अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे । प्रवीण तोगड़िया का बाजार शुकुल में जिला अध्यक्ष की अगुवाई में जोरदार स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष अवधेश मिश्र के घर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया ने रात्रि विश्राम किया।

शनिवार सुबह जिलाध्यक्ष के घर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम का बहुत बड़ा मंदिर बन रहा है। लोगों ने अपने गौरव के लिए राम मंदिर के लिए अपने पैसे दिए अपना समय दिया और अपना बलिदान दिया।देश के करोड़ों लोगों को अच्छा घर मिले युवाओं को रोजगार मिले और बच्चों को शिक्षा मिले साथ ही किसानों को उनकी फसलों के अच्छे दाम मिले जिससे हमारा देश समृद्ध हो।

हमारा देश समृद्ध था लेकिन आज नहीं है अगर हमारे देश के युवाओं को अच्छी शिक्षा मिलेगी रोजगार मिलेगा किसानों को उनकी फसलों का अच्छा दाम मिलेगा तो हमारा देश एक बार फिर से समृद्धि होगा।प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद प्रवीण तोगड़िया का काफिला जगदीशपुर के रवाना हुआ जहां वह एक कार्यक्रम में शामिल हुए यहां से उनका काफिला मुसाफिरखाना पहुंचेगा जहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *