लखनऊ । प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने तथा अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशांत कुमार ने जनपद रायबरेली में नवनिर्मित थाना चंदापुर का 25 मई 2025 को लोकार्पण किया।
यह थाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के दृष्टिगत स्थापित किया गया है। जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकी चंदापुर को उच्चीकृत कर नए थाने के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें कुल 23 ग्राम (02 ग्राम थाना मिलएरिया एवं 21 ग्राम थाना महाराजगंज) शामिल किए गए हैं।
डीजीपी ने पौधारोपण कर पर्यावरण का दिया संदेश
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार ने थाना परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके पश्चात उन्होंने थाने के कार्यालय, हवालात, मालखाना और सीसीटीएनएस प्रणाली (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम) का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश जारी किए।इस अवसर पर उन्होंने 12 ग्राम प्रहरियों को साइकिल, छाता और लाठी वितरित कीं। डीजीपी ने अपने संबोधन में कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस व्यवस्था की रीढ़ हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। उनका योगदान अनदेखा नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़े : बलिया खाद्यान्न घोटाले में पूर्व ब्लाक प्रमुख गिरफ्तार
अपराध नियंत्रण और निवारण की दिशा में मजबूती मिलेगी
कार्यक्रम में अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, जिलाधिकारी रायबरेली, पुलिस अधीक्षक रायबरेली समेत पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, ग्रामवासी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका
नवीन थाना चंदापुर की स्थापना से न केवल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और निवारण की दिशा में मजबूती मिलेगी, बल्कि महिलाओं और आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण भी सुनिश्चित हो सकेगा। यह थाना शासन की प्राथमिकताओं के अनुरूप उत्तर प्रदेश पुलिस की सजगता और तत्परता का प्रतीक बनकर उभरेगा।