लखनऊ। ज्येष्ठ मास का बड़ा मंगल पर्व इस वर्ष 27 मई, 6 जून और 10 जून को पूरे श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर नया और पुराना अलीगंज हनुमान मंदिर तथा हनुमान सेतु मंदिर सहित शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होंगे। मंदिरों के आसपास विशाल मेले का भी आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की भीड़ व सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लखनऊ पुलिस द्वारा 27 मई की रात 12 बजे से विशेष यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू की जा रही है, जो मुख्यतः भारी वाहनों व कुछ प्रमुख मार्गों पर लागू होगी।
यह भी पढ़े : बलिया खाद्यान्न घोटाले में पूर्व ब्लाक प्रमुख गिरफ्तार
इस प्रकार से रहेगा डायवर्जन
-सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन कपूरथला या आईटी चौराहा नहीं जा सकेंगे, उन्हें मड़ियांव, डालीगंज ओवरब्रिज, टेढ़ी पुलिया, बादशाहनगर होकर भेजा जाएगा।
-हजरतगंज/कैसरबाग से आने वाले वाहन आईटी चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, उन्हें शाहमीना, डालीगंज ओवरब्रिज, निशातगंज होकर भेजा जाएगा।
-कुर्सी रोड से आने वाला यातायात नीरा नर्सिंग होम की ओर नहीं जा सकेगा।
-आईटी चौराहा से अलीगंज की ओर जाने वाली रोडवेज/सिटी बसें अन्य वैकल्पिक मार्गों से भेजी जाएंगी।
-सहारा टावर, निरालानगर, छन्नीलाल, साई मंदिर, अल्कापुरी, सुशीला देवी स्मृतिका, क्लार्क अवध, मोतीमहल व पीएनटी से हनुमान मंदिरों की ओर जाने वाले कई मार्गों पर भी सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़े : रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका
यातायात पुलिस की विशेष व्यवस्था
-एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन, स्कूली वाहन एवं आवश्यक सेवाएं प्रतिबंधित मार्गों से भी जा सकेंगी।
-किसी भी समस्या की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
-पुलिस प्रशासन ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे निर्धारित डायवर्जन मार्गों का पालन करें और सहयोग प्रदान करें, ताकि बड़ा मंगल पर्व शांतिपूर्ण एवं सुगम ढंग से संपन्न हो सके।
यह भी पढ़े : CBI ऑफिस में तीर से हमला, CCTV में कैद हुई हैरान कर देने वाली वारदात