लखनऊ । यूपी के बाराबंकी में लखनऊ एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश ज्ञानचंद पासी मुठभेड़ में मारा गया। यह मुठभेड़ रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट के पास हुई, जहां सीओ एसटीएफ डीके शाही के नेतृत्व में टीम ने बदमाश को घेर लिया। जवाबी कार्रवाई में ज्ञानचंद ढेर हो गया।

गोंडा में एक बड़ी चोरी और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था

ज्ञानचंद पासी हत्या, लूट और छिनैती जैसी कई संगीन वारदातों में वांछित था। पुलिस के मुताबिक, 24 अप्रैल को उसने गोंडा जिले में एक बड़ी चोरी और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था।इससे एक दिन पहले ही शुक्रवार को गोंडा पुलिस ने भी सोनू उर्फ भूरे पासी नामक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया था। सोनू और ज्ञानचंद आपराधिक गठजोड़ में शामिल थे और मिलकर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके थे।

पुलिस ने एक पिस्टल, कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया

मुठभेड़ के बाद मौके से पुलिस ने एक पिस्टल, कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ज्ञानचंद की तलाश में लंबे समय से टीमें लगी थीं और उसके खिलाफ कई जिलों में गंभीर मुकदमे दर्ज थे।एसटीएफ व स्थानीय पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे इलाके में सक्रिय अपराधियों में खलबली मच गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *