लखनऊ । राजधानी के कृष्णानगर कोतवाली में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने थाने के अंदर ही अपनी सास की पिटाई कर दी। यह पूरा घटनाक्रम थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने हुआ, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे कृष्णानगर कोतवाली का बताया जा रहा है।
थाने के अंदर सास-बहू ने जमकर किया हंगामा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला, जो बहू बताई जा रही है, थाने के भीतर ही अपनी सास को बाल पकड़कर मार रही है। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी पूरी तरह मूकदर्शक बने रहे और किसी ने भी झगड़े को रोकने की कोशिश नहीं की। सास और बहू थाने के भीतर जमकर हंगामा किया और पुलिस उनके सामने बेबस नजर आयी। अब जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लिया तब जाकर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
थाना प्रभारी निरीक्षक ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने दोनों ही पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।इस घटना ने थाने की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं। जहां एक ओर पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार मानी जाती है, वहीं थाने में ही ऐसी हिंसा का सामने आना और उस पर कोई त्वरित कार्रवाई न होना, पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करता है। फिलहाल पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।