लखनऊ । गोमतीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर फरार चल रहे आरोपित छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान शनि के रूप में हुई है, जिसने पूछताछ में अपराध कबूलते हुए बताया कि वह आए दिन शराब पीकर घर में विवाद करने वाले अपने बड़े भाई बाबूलाल से परेशान हो चुका था।
यह घटना सोमवार रात की, नशे की हालत में घर पहुंचा था बाबूलाल
थाना प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय खंड निवासी रामदुलारे ने थाने में तहरीर दी थी कि उनके छोटे बेटे शनि ने बड़े बेटे बाबूलाल की चाकू मारकर हत्या कर दी है। घटना सोमवार शाम की है, जब बाबूलाल नशे की हालत में घर पहुंचा और हमेशा की तरह परिवार से झगड़ने लगा। इस दौरान गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गया।
यह भी पढ़े : सीएम योगी ने कासगंज में बनी नवनिर्मित पुलिस लाइंस का किया लोकार्पण
शराब पीकर रोजाना घर का माहौल खराब करता था
शनि ने पुलिस को बताया कि बाबूलाल शराब पीकर रोजाना घर का माहौल खराब करता था और माता-पिता से अभद्रता करता था। सोमवार को भी ऐसा ही हुआ। जब उसने विरोध किया तो बाबूलाल ने उस पर चाकू से हमला करने की कोशिश की। अपनी और परिवार की रक्षा में उसने गुस्से में आकर बाबूलाल पर चाकू से वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े : एक लाख का इनामी शातिर बदमाश सोनू पासी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
पूछताछ में शनि ने हत्या की बात स्वीकार कर ली
हत्या के बाद शनि मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे चौबीस घंटे के भीतर दबोच लिया। पूछताछ में शनि ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोपी सनी ने चाकू और बांके से अपने बड़े भाई बाबूलाल पर करीब 23 वार किए थे। यह वारदात पारिवारिक कलह और शराब की लत के कारण उपजे तनाव का भयावह रूप है, जिसने एक घर के दो भाइयों को हमेशा के लिए अलग कर दिया। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।