एसएमयूपीन्यूज, लखनऊ । राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में बीती रात एक महिला की नृशंस हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने मात्र तीन घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया। हत्या किसी बाहरी हमलावर ने नहीं, बल्कि मृतका की अपनी नाबालिग बेटी और उसके नाबालिग प्रेमी ने की थी। पुलिस ने दोनों को चिनहट कस्बे के पास से पकड़कर संरक्षण में ले लिया है। मामले की जांच डीसीपी पूर्वी के निर्देशन में पूर्वी जोन सर्विलांस टीम व चिनहट पुलिस द्वारा की गई।

घटना की पूरी कहानी, रिश्तों की आड़ में रची गई खौफनाक साजिश


18 मई को वादी रवि पुत्र स्व. पिताम्बर प्रसाद, निवासी चिनहट, लखनऊ ने अपनी बहन उषा सिंह (40 वर्ष) की हत्या की सूचना देते हुए चिनहट थाने में एफआईआर संख्या 235/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कराया।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। मामला बेहद गंभीर और क्रूर था, इसलिए डीसीपी पूर्वी लखनऊ के निर्देश पर चार विशेष टीमों का गठन किया गया। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस, और गुप्त सूचना तंत्र के माध्यम से तीन घंटे के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

हत्या के पीछे का मकसद – बदले की आग और मां का विरोध

पूछताछ में नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी ने चौंकाने वाला खुलासा किया।दोनों पड़ोसी हैं और वर्ष 2024 में बिना बताये घर से भाग गए थे।तब मृतका उषा सिंह ने एफआईआर संख्या 246/24 धारा 363/366 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया और युवक को जेल भेज दिया गया।जेल से छूटने के बाद युवक ने नाबालिग लड़की को उकसाया — “तुम्हारी मां ने हमें अलग किया, मुझे जेल भेजा, अब बदला लेना है। मां पहले से ही शादी का विरोध कर रही थी, क्योंकि युवक मुस्लिम समुदाय से था।मां की सख्ती और सामाजिक विरोध के चलते बेटी ने भी प्रेमी की बातों में आकर खौफनाक साजिश में उसका साथ दे दिया।

हत्या का तरीका – लूट और दुष्कर्म का रूप देने की कोशिश

हत्या की रात (17 मई की रात) दोनों ने मिलकर प्लान के अनुसार वारदात को अंजाम दिया
-प्रेमी ने पहले उषा सिंह का गला दबाया
-फिर शीशे के टुकड़े से गला रेत दिया
-उषा दर्द से तड़पती रही और दोनों शांत बैठे रहे, जब तक दम न टूट गया
-घटना को लूट और दुष्कर्म का रूप देने के लिए कमरे में शराब की बोतल भी रख दी गई
-हत्या के बाद दोनों पूरी रात सड़कों पर भटकते रहे, ताकि खुद को निर्दोष साबित कर सकें

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *