लखनऊ । राजधानी में बीती देर रात हजरतगंज फायर स्टेशन के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चारबाग स्थित मोहन होटल, गौतम बुद्ध मार्ग में आग लग गई है। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) के निर्देशन में फायर स्टेशन ऑफिसर (FSO) रामकुमार रावत के नेतृत्व में तीन मोटर फायर इंजन, एक हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म और एक एमडीआरवी वाहन सहित दमकल दल मौके के लिए रवाना हुआ।
आग होटल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित किचन की चिमनी में लगी थी
घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि आग होटल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित किचन की चिमनी के डक्ट में लगी थी। दमकल टीम ने तत्परता दिखाते हुए मोटर फायर इंजन से पानी लेकर आग बुझाने का कार्य प्रारंभ किया। CFO के निर्देशन में तुरंत वेंटिलेशन के लिए खिड़कियां व दरवाजे खोले गए और होटल में ठहरे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़े : लेखनी में भारत निर्माण का भाव होना चाहिए : सुभाष
स्थिति गंभीर तब हुई जब आग चिमनी के डक्ट से होते हुए तृतीय तल तक पहुंच गई। इसके बाद दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू उपकरणों की मदद से डक्ट को काटा और तीसरी मंजिल से नीचे की ओर पानी डालकर आग पर काबू पाया।
दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर पाया काबू
इस अभियान में दमकल की यूनिट्स अमीनाबाद और आलमबाग से भी मौके पर पहुंचीं और सभी टीमों के संयुक्त प्रयास व मुख्य अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग की लपटों को नियंत्रित करने में काफी मेहनत और सावधानी बरती गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़े : लखनऊ में महिला की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी
फिलहाल अग्निकांड के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस व दमकल के लोगों ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि किचन में गैस रिसाव से आग लगी थी। सही वजह का पता जांच के बाद ही चल सकेगा। सीएफओ का कहना है कि होटल के मानक पूरे थे या नहीं इसकी जांच की जाएगी।