लखनऊ । राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 40 वर्षीय महिला ऊषा सिंह की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका स्व. योगेंद्र सिंह की पत्नी थीं और अपने परिवार के साथ चिनहट क्षेत्र में निवास कर रही थीं।घटना की जानकारी रविवार सुबह उस वक्त मिली जब मृतका के भाई रवीस पुत्र पीतांबर प्रसाद ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन ऊषा सिंह की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया।
मामले के जल्द खुलासे के लिए चार पुलिस टीमों का गठन
पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पूरी तरह से हत्या प्रतीत हो रहा है, जिसे अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया है।हत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस हर पहलु की बारीकी से जांच कर रही है। मामले के जल्द खुलासे के लिए चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग बिंदुओं पर काम कर रही हैं।
इस जघन्य हत्या ने इलाके में दहशत का माहौल
डीसीपी शशांक सिंह ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा और दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस जघन्य हत्या ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश भी देखने को मिला। पुलिस की टीम स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपी की पहचान की जा सके।पुलिस का कहना है कि यह सुनियोजित हत्या प्रतीत हो रही है और जल्द ही हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।