लखनऊ। राजधानी  के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब जेल रोड स्थित बेली अंडरपास के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने शुरू कर दी फायरिंग

पुलिस के अनुसार, एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार (DL1C 3934) से आए बदमाशों की गतिविधियों की गुप्त सूचना पर पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की थी। संदिग्धों को रोकने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायर किया, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

घायल बदमाश की पहचान शोएब उर्फ गैंडा के रूप में हुई

घायल बदमाश की पहचान शोएब उर्फ गैंडा पुत्र तौफीक निवासी खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। उसे तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। शोएब एक दुर्दांत अपराधी है, जिसके खिलाफ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हत्या, गोकशी, गैंगस्टर एक्ट तथा पुलिस अभिरक्षा से भागने जैसे गंभीर आरोपों में आठ से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने 5 मई को एक ट्रक से 20 गोवंश बरामद किए गए थे

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 5 मई को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक 12 टायरी ट्रक से 20 गोवंश बरामद किए गए थे। उस समय ट्रक खराब हो गया था और आरोपी एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार से फरार हो गए थे।

बेली अंडरपास के पास हुई पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़

आज इन्हीं अपराधियों के पुनः लखनऊ आने की सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर विशेष सतर्कता बरती जा रही थी। इसी क्रम में बेली अंडरपास पर यह मुठभेड़ हुई।फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं। गोसाईगंज पुलिस के इस साहसिक प्रयास से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि राजधानी में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के लिए कोई जगह नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *