लखनऊ । यूपी की राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में डीसीएम चालक और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तड़के करीब 4 बजे दरोगा खेड़ा के पास कानपुर रोड पर हुआ, जब एक डीसीएम को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद अज्ञात वाहन चालक वहां से फरार हो गया।
यह भी पढ़े : मिलावटखोरी बंद करो, नहीं तो फोटो लगेगी चौराहों पर, सीएम योगी का कड़ा संदेश
भीषण टक्कर के चलते डीसीएम के उड़ गए परखच्चे
बता दें कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में सवार चालक राममोहन (निवासी भूखड़ उरदोली गांव, थाना मोहाली, जिला सीतापुर) और कंडक्टर राजू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों डीसीएम से किसान पथ होते हुए काकोरी से मोहनलालगंज की ओर जा रहे थे।
यह भी पढ़े : ‘हम छेड़ेंगे नहीं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं: योगी
दोनों शव डीसीएम के क्षतिग्रस्त केबिन से बाहर की ओर लटके मिले
स्थानीय लोगों की सूचना पर सरोजनी नगर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शव डीसीएम के क्षतिग्रस्त केबिन से बाहर की ओर लटके मिले। पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। मौके से मिले सुरागों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी व भ्रामक पोस्ट करने वालों पर यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
हृदयविदारक हादसे से मृतकों के परिवार में मचा कोहराम
हादसे के कारण कुछ देर तक कानपुर रोड पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने डीसीएम हटवाकर सामान्य कराया।इस हृदयविदारक हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीण परिवेश से जुड़े दोनों युवक अपनी रोजी-रोटी के लिए लखनऊ में कार्यरत थे।फरार वाहन और उसके चालक की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं।सीसीटीवी के माध्यम की वाहन की तलाश की जा रही है।