लखनऊ। भारतीय जनता पार्टीद्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का उत्सव मनाने के उद्देश्य से देशभर में तिरंगा यात्रा आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़े : सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी व भ्रामक पोस्ट करने वालों पर यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सीएम योगी ने भारतीय सेना के बहादुर जवानों को बधाई दी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना के बहादुर जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “इस ऑपरेशन ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन अगर कोई हमें छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं। भारत की तरफ जो कोई भी अंगुली उठाएगा, उसका जनाजा भी बिना किसी आंसू के उठेगा।”
यह भी पढ़े : विदाई के समय जैसे दूल्हन बैठी कार पर वैसे ही बेहोश होकर गिरा दूल्हा, मौत
आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को निगल लेगा: योगी
पाकिस्तान को एक विफल राष्ट्र करार देते हुए योगी ने कहा कि दुनिया ने देखा कि पाकिस्तान में आतंकियों के जनाजे में वहां के नेता और सैन्य अधिकारी भी शामिल होते हैं, जो खुद आतंकवाद का समर्थन करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने 70-75 वर्षों में केवल आतंकवाद के बीज बोए हैं और उसकी विफलता दुनिया के सामने है। योगी ने यह भी चेतावनी दी कि आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को निगल लेगा।
यह भी पढ़े : किरायेदार बनकर महिला को ठगा, जेवर लेकर चंपत, आरोपी गिरफ्तार
सीएम आवास से शुरू हुई तिरंगा यात्रा
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रवासियों से अपील की कि वे ‘राष्ट्र प्रथम’ के भाव से कार्य करें, क्योंकि जब भारतवासी एकजुट होंगे, तो दुनिया की कोई भी ताकत हमारे सामने टिक नहीं पाएगी। तिरंगे को भारत की आन, बान और शान का प्रतीक बताते हुए योगी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त करना, सेना के जवानों को सम्मान देना और प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करना है। तिरंगा यात्रा सीएम आवास से शुरू होकर 1090 चौराहे तक गई, जिसमें कई स्कूलों के बच्चे भी शामिल हुए।
यह भी पढ़े : यूपी के हरदाई में नाव पलटी, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत