लखनऊ । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक बेहद मार्मिक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। औंग थाना क्षेत्र के छिवली गांव में शादी की सारी खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब विदाई की तैयारियों के बीच अचानक दूल्हा बेहोश होकर गिर पड़ा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा न सिर्फ दोनों परिवारों के लिए, बल्कि पूरे गांव के लिए गहरे सदमे का कारण बन गया।

यह भी पढ़े : किरायेदार बनकर महिला को ठगा, जेवर लेकर चंपत, आरोपी गिरफ्तार

बारात आई, रस्में हुईं… लेकिन विदाई से पहले छिन गया दूल्हा

गांव के निवासी सुरेश कुमार गौतम ने अपनी बेटी संजना की शादी कानपुर नगर के नौबस्ता गांव निवासी श्याम सुंदर के बेटे मोनू गौतम से तय की थी। रविवार रात बारात धूमधाम से छिवली गांव पहुंची। शादी की अधिकतर रस्में खुशी-खुशी पूरी कर ली गईं। सोमवार सुबह कलेवा और विदाई की तैयारियां चल रही थीं। दुल्हन को गाड़ी में बैठाया जा चुका था, तभी अचानक दूल्हा मोनू गौतम बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।

यह भी पढ़े : यूपी के हरदाई में नाव पलटी, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, विदाई रह गई अधूरी

मोनू के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने उसे तत्काल एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई और तत्काल कानपुर रेफर कर दिया। परिजन जब मोनू को लेकर कानपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। अचानक हुई इस अनहोनी से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। शादी के गीतों से गूंजता घर पल भर में मातम की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़े : किरायेदार बनकर महिला को ठगा, जेवर लेकर चंपत, आरोपी गिरफ्तार

परिवार व गांव में पसरा मातम, नहीं हो सकी दुल्हन की विदाई

दुल्हन संजना के भाई जितेंद्र ने बताया कि सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं और विदाई की घड़ी आ चुकी थी। किसी को अंदेशा भी नहीं था कि ऐसा हादसा हो जाएगा। मोनू की मौत के बाद बहन की विदाई नहीं हो सकी। यह हादसा पूरे गांव को स्तब्ध कर गया है। जहां एक ओर परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त था, वहीं अब हर कोना मातम और गहरे शोक में डूबा है।

यह भी पढ़े : सीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, नवोदय व केंद्रीय विद्यालयों का दबदबा

शादी की खुशियां पलभर में गम में बदलीं

गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा दुखद नज़ारा पहले कभी नहीं देखा। एक ओर सजधज कर तैयार दुल्हन विदा होने को तैयार थी, दूसरी ओर दूल्हे की अर्थी उठ गई। यह घटना न केवल भावनात्मक रूप से झकझोर देने वाली है, बल्कि जीवन की अनिश्चितता का भी गहरा एहसास कराती है। दोनों परिवारों को इस असमय हुए दुख से उबरने में काफी समय लग सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *