लखनऊ। प्रदेश में एच5 एवियन इंफ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) की आशंका के मद्देनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समस्त प्राणी उद्यान, पक्षी विहार, नेशनल पार्क, वेटलैंड क्षेत्रों और गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित पशु-पक्षियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए।

नियमित सैनिटाइजेशन और ब्लो टॉर्चिंग के निर्देश

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सभी प्राणी उद्यान परिसरों को नियमित तौर पर सैनेटाइज किया जाए। आवश्यकता पड़ने पर ब्लो टॉर्चिंग भी की जाए। सभी पक्षियों और वन्य जीवों की स्वास्थ्य जांच कराई जाए और गहन परीक्षण के बाद ही उन्हें आहार उपलब्ध कराया जाए।

यह भी पढ़े : कृष्णानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दो चोरी की गाड़ियां बरामद

कर्मचारियों को PPE किट और जोखिम अनुसार ड्यूटी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्राणी उद्यानों में कार्यरत सभी कर्मचारियों को एवियन इंफ्लुएंजा से जुड़ी जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE किट) की व्यवस्था भी की जाए। कर्मचारियों की ड्यूटी जोखिम के स्तर को ध्यान में रखकर लगाई जाए।

पोल्ट्री फार्मों की सघन निगरानी और सतत नियंत्रण

सीएम ने सभी पोल्ट्री फार्मों की विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री उत्पादों के आवागमन पर सतत नियंत्रण रखा जाए ताकि संक्रमण का प्रसार न हो। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि एवियन इंफ्लुएंजा के मानव शरीर पर प्रभावों की गहन समीक्षा करें।

यह भी पढ़े :मां को ठुकराया, ममता को रुलाया, मदर्स डे पर बेटों ने बुजुर्ग मां को बेसहारा छोड़ा

राष्ट्रीय संस्थानों से समन्वय और जिला प्रशासन को अलर्ट

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, मत्स्यपालन व डेयरी विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय और आईवीआरआई इज्जतनगर (बरेली) से लगातार संपर्क बनाकर सुझाव लिए जाएं और आवश्यकतानुसार क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिला प्रशासन, सीएमओ और सीवीओ के बीच सशक्त समन्वय हो ताकि शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़े : वृद्ध पुजारी की सिर कूचकर निर्मम हत्या,बचाने पहुंचा अधेड़ गंभीर घायल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *