गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के लकुड़ी निस्फी राय गांव में उस वक्त मातम पसर गया जब एक ही परिवार के दो सगे भाइयों ने 12 घंटे के अंतराल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहले 18 वर्षीय सत्यम ने आत्मघाती कदम उठाया और उसी रात उसका बड़ा भाई संदीप (25) भी फांसी के फंदे पर लटकता मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक ही घर में दो-दो जवान बेटों की मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
पहले सत्यम, फिर संदीप ने किया जीवन का अंत
घटना रविवार की है। जानकारी के अनुसार, सत्यम पुत्र रामगोविंद ने रविवार की दोपहर घर के अंदर कमरे में साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने पर गोला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिवार अभी छोटे बेटे की मौत के गम में डूबा ही था कि उसी रात बड़ा भाई संदीप, जो मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है, ने भी उसी कमरे में उसी कुंडी से फंदा बनाकर जान दे दी। सोमवार सुबह जब परिवार के लोग जागे तो संदीप का शव लटकता मिला। एक ही कमरे में दो भाइयों की आत्महत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़े : गांजा तस्करी में पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज निलंबित
तीन दिन बाद थी बहन की शादी, मातम में बदला घर
इस दर्दनाक घटना से परिवार की छोटी बहन रिया, जिसकी तीन दिन बाद शादी होनी थी, पूरी तरह टूट चुकी है। जिस घर में कुछ दिन बाद शहनाई बजनी थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है। मां और दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों के पिता रोज़ी-रोटी की तलाश में बाहर गए हुए हैं, जिन्हें सूचना दे दी गई है।
प्रेम प्रसंग और मानसिक तनाव की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों की मानें तो सत्यम का पड़ोस की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो संभवतः आत्महत्या का कारण बना। वहीं, संदीप की मानसिक स्थिति पहले से कमजोर बताई जा रही है। आशंका है कि छोटे भाई की मौत से आहत होकर उसने भी खुदकुशी कर ली। हालांकि पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े :मां को ठुकराया, ममता को रुलाया, मदर्स डे पर बेटों ने बुजुर्ग मां को बेसहारा छोड़ा
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएचओ अंजुल चतुर्वेदी, सीओ गोला मनोज कुमार पांडेय और फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।