लखनऊ।राजधानी में ज्येष्ठ मास के बड़े मंगल पर्व को लेकर विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की गई है। 13 मई, 20 मई, 27 मई, 6 जून और 10 जून 2025 को यह पर्व बड़े श्रद्धा-भाव से मनाया जाएगा। इन दिनों नया एवं पुराना हनुमान मंदिर अलीगंज, हनुमान सेतु मंदिर सहित शहर के अन्य हनुमान मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना और भंडारे में शामिल होने पहुंचते हैं। भीड़-भाड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने 12 मई 2025 की रात 12 बजे से विशेष डायवर्जन योजना लागू की है।

डायवर्जन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी

-सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन (रोडवेज/सिटी बस आदि) पुरनिया रेलवे क्रॉसिंग या डालीगंज क्रॉसिंग से कपूरथला या IT चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन मड़ियाँव ओवरब्रिज, पुरनिया रेलवे क्रॉसिंग, डालीगंज ओवरब्रिज, पक्का पुल, शाहमीना, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ी पुलिया, विकास नगर, महानगर, बादशाहनगर, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग के मार्ग से भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़े : गांजा तस्करी में पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज निलंबित

-कैसरबाग/हजरतगंज से आने वाले भारी वाहन सुभाष चौराहा से IT चौराहा या कपूरथला की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें क्लार्क अवध, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल, पक्का पुल, डालीगंज ओवरब्रिज, पुरनिया क्रॉसिंग, मड़ियाँव, निशातगंज, महानगर होकर भेजा जाएगा।

-कुर्सी रोड से आने वाला यातायात विष्णुपुरी कॉलोनी या नीरा नर्सिंग होम की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात हीवेट पॉलिटेक्निक, वायरलेस चौराहा, गोल मार्केट, बादशाहनगर, सिकंदरबाग होकर आगे बढ़ेगा।

-IT चौराहा से रोडवेज/सिटी बसें विवेकानंद पॉलीक्लिनिक या कपूरथला होकर अलीगंज नहीं जा सकेंगी। इन्हें अयोध्या रोड, सेंट्रल बैंक तिराहा, हीवेट पॉलिटेक्निक, विष्णुपुरी होकर भेजा जाएगा।

-सहारा टावर तिराहे से कपूरथला की ओर जाने वाला यातायात डायवर्ट कर साई मंदिर तिराहा, निरालानगर ओवरब्रिज की ओर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े :मां को ठुकराया, ममता को रुलाया, मदर्स डे पर बेटों ने बुजुर्ग मां को बेसहारा छोड़ा

-कामर्शियल वाहन जैसे ऑटो, विक्रम, दोपहिया व चारपहिया वाहन निरालानगर से कपूरथला नहीं जा सकेंगे, इन्हें डालीगंज रेलवे ओवरब्रिज, अलकापुरी, पुरनिया की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

-छन्नीलाल चौराहा से कपूरथला, साई मंदिर अलीगंज, अलकापुरी तिराहा, शालीमार कटिंग, मोतीमहल, क्लार्क अवध, हनुमंतधाम मंदिर, सिकंदरबाग जैसे क्षेत्रों से हनुमान मंदिरों की ओर जाने वाले अधिकांश मार्गों पर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

आपातकालीन सेवाओं को छूट

यदि किसी को चिकित्सकीय आवश्यकता है या एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन, स्कूली वाहन जैसी विशेष सेवाओं की आवश्यकता होती है, तो उन्हें ट्रैफिक पुलिस की अनुमति से प्रतिबंधित मार्गों से गुजरने की अनुमति होगी।

यह भी पढ़े :सोशल मीडिया पर झूठ फैलाना पड़ा महंगा, यूपी पुलिस ने दर्ज की FIR

परेशानी होने पर यहां पर करें संपर्क

किसी भी सहायता हेतु ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर – 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित डायवर्जन व्यवस्था का पालन करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों में सहयोग करें, जिससे बड़ा मंगल पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।

यह भी पढ़े : मौत का सफर, छत्तीसगढ़ में ट्रेलर और डंपर की टक्कर से 13 की मौत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *