लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में गांजा तस्करी की लगातार मिल रही शिकायतों के बावजूद कार्रवाई न करने पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देश पर डीसीपी पश्चिमी विश्वजीत श्रीवास्तव ने कैसरबाग थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह और घसियारी मंडी चौकी इंचार्ज विजय यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पुलिस की शह पर यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा था

बताया जा रहा है कि घसियारी मंडी और आसपास के इलाकों में लंबे समय से गांजा बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पुलिस की शह पर यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा था। शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश बढ़ता गया।

यह भी पढ़े :मां को ठुकराया, ममता को रुलाया, मदर्स डे पर बेटों ने बुजुर्ग मां को बेसहारा छोड़ा

गांजा तस्कर पर कार्रवाई ने होने से लोगों का फूटा गुस्सा

गत रविवार को स्थिति तब गंभीर हो गई जब स्थानीय लोगों ने एक गांजा सप्लायर को रंगे हाथ पकड़कर घसियारी मंडी चौकी पर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज नागरिकों ने पुलिस पर तस्करों से साठगांठ का आरोप लगाया और लापरवाही को लेकर आक्रोश जाहिर किया।

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया पुलिस प्रशासन

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आया। सोशल मीडिया पर बढ़ते जनदबाव और पुलिस की कार्यशैली पर उठते सवालों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़े :सोशल मीडिया पर झूठ फैलाना पड़ा महंगा, यूपी पुलिस ने दर्ज की FIR

गांजे की बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही थीं

डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि घसियारी मंडी समेत कई अन्य क्षेत्रों में गांजे की बिक्री की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इससे बड़ी संख्या में युवा नशे की लत के शिकार हो रहे थे और समाज में अपराध व बर्बादी की जड़ें मजबूत हो रही थीं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई को लोगों ने एक सकारात्मक पहल करार दिया

इस कार्रवाई को लोगों ने एक सकारात्मक पहल करार दिया है। इससे न केवल पुलिस तंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही की उम्मीद बढ़ी है, बल्कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस प्रशासन अब गांजा तस्करी से जुड़े नेटवर्क की गहराई से जांच कर रहा है।

यह भी पढ़े : मौत का सफर, छत्तीसगढ़ में ट्रेलर और डंपर की टक्कर से 13 की मौत

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *