लखनऊ । सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो और भ्रामक दावों के जरिये आतंकी हमले की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। शाहजहांपुर को केंद्र बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे आतंकी हमले से जुड़े फर्जी वीडियो को लेकर पुलिस ने तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स को चिन्हित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को 24×7 निगरानी के आदेश दिए थे।

फायरिंग का वीडियो निकला फर्जी, शाहजहांपुर से नहीं था कोई संबंध

सोशल मीडिया निगरानी के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें फायरिंग और धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही थीं और दावा किया गया कि शाहजहांपुर में आतंकी हमला हुआ है। तथ्यों की जांच में सामने आया कि शाहजहांपुर में ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है।इस भ्रामक पोस्ट का उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से तत्काल खंडन किया, जिससे जनता को सही जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स के विरुद्ध मामला दर्ज

डीजीपी के आदेश पर दिनांक 11 मई 2025 को थाना कोतवाली शाहजहांपुर में निम्नलिखित सोशल मीडिया अकाउंट्स पर विधिक कार्यवाही की गई:

Parvinda – Facebook ID: @parvinda.2023

Ankit Kumar – Instagram ID: @ankit__kumar71010

फेक फेसबुक प्रोफाइल: “आदित्य भैया सांसद बदायूं” नाम से बनाई गई फर्जी आईडी

सांसद आदित्य के नाम से बनाई गई फेक आईडी पर अलग मामला दर्ज

जांच में सामने आया कि “आदित्य भैया सांसद बदायूं” नामक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल, सांसद आदित्य यादव के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही थी। इस संबंध में स्वयं सांसद द्वारा की गई शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइंस, बदायूं में एक अलग एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आवश्यक साइबर जांच भी जारी है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की आमजन से अपील

“सोशल मीडिया पर कोई भी सूचना, वीडियो या फोटो साझा करने से पहले उसकी पुष्टि अवश्य करें। अफवाह फैलाना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि यह सामाजिक अशांति का कारण भी बन सकता है।पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया के सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। भ्रामक पोस्ट, अफवाह फैलाने वालों और साइबर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। सत्यापन के लिए जनता उत्तर प्रदेश पुलिस के फैक्ट चेक अकाउंट की मदद ले सकती है।

मुख्य बिंदु

शाहजहांपुर में आतंकी हमले की फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल

तीन सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ FIR दर्ज

सांसद के नाम से बनी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल का भी खुलासा

यूपी पुलिस की 24×7 सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और सख्त कार्रवाई

जनता से अपील: कोई भी पोस्ट करने से पहले तथ्यों की पुष्टि करें

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *