]मलिहाबाद, लखनऊ । मलिहाबाद कस्बे के मुंशीगंज स्थित ऐतिहासिक श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर में स्वामी मुकुंददास महाराज के 322वें परिनिर्वाण साप्ताहिक महोत्सव के तहत श्रद्धा और भक्ति का माहौल छाया रहा। रविवार को महोत्सव के छठे दिन मंदिर से भव्य धर्म जागरण यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

मंदिर के महंत ब्रह्मज्योति महाराज ने किया

शाम 5 बजे यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई। इसका नेतृत्व मंदिर के महंत ब्रह्मज्योति महाराज ने किया। सुसज्जित रथ पर विभिन्न मठों से आए प्रमुख संत-महंत विराजमान थे, जिन पर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से पुष्पवर्षा की। यात्रा का मार्ग मुंशीगंज कटरा, चौधराना, तहसील तिराहा, मिर्जागंज बाजार होते हुए मलिहाबाद चौराहा तक तय किया गया। इसके पश्चात यात्रा डाकघर तिराहा, गल्लामंडी और गुन्नी का चौराहा होते हुए वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई।

पूजा-अर्चना करते हुए जगत कल्याण की कामना की

पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह प्रसाद, फल और शरबत का वितरण कर श्रद्धा और सेवा भाव का परिचय दिया। महिलाओं ने पूजा-अर्चना करते हुए जगत कल्याण की कामना की और भक्ति गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।व्यवस्थापक समूह के प्रधान प्रवीण कुमार अवस्थी, रजनीश अवस्थी और सुधीर सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

आध्यात्मिक कार्यक्रम भी दिनभर चलेंगे

साथ ही मेहर सागर पाठ, तारतम सागर श्री 108 पारायण पाठ, श्रीमद्भागवत कथा जैसे आध्यात्मिक कार्यक्रम भी दिनभर चलेंगे।कार्यक्रमों की पूर्णाहुति के बाद मंगलवार से साधु-संतों और श्रद्धालुओं की विदाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी यह महोत्सव क्षेत्र में धार्मिक एकता, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक बनकर सामने आया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *