लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने तीन युवाओं की जान ले ली, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर उस समय हुआ जब एक लकड़ी लदा ट्रक तेज गति से आकर सड़क किनारे खड़े एक पाइप लदे ट्रक में टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बगल से गुजर रही एक बाइक भी चपेट में आ गई, जिस पर तीन युवक सवार थे।
मौके पर ही तीन युवकों की हो गई मौत
पुलिस के अनुसार, हादसे में मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पाटू सिंह निवासी पटगवां, थाना कटेरा (झांसी), रिशु परिहार (22) निवासी ग्राम नंगेपुर, थाना कोंच (जालौन), और लोकेंद्र यादव पुत्र राजा सिंह निवासी ग्राम परसौरा, थाना गरौठा (झांसी) के रूप में हुई है।हादसे में घायल लोकेश गुर्जर और विक्की को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की मदद ली गई। इससे एक्सप्रेसवे पर बाधित यातायात को सुचारु किया जा सका। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की पिकेट टीम ने भी राहत और बचाव कार्य में सक्रिय सहयोग किया।पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है और एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।सड़क हादसे में एक साथ तीन मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।